How To Prepare Competitive Exam Before 15 Days : अगर आप भी आपके पढ़ाई में संतुष्ट नहीं हैं , या फिर अभी तक एग्जाम देने केलिए सोचे थे लेकिन प्रिपरेशन नही किया है ,तो दोस्तो कैसे आप बहत कम दिन के अंदर अपना एग्जाम केलिए खुदको उस काबिल बना सकते हो आज में आपको बताऊंगा , अगर अपने खुदका वक्त गवा चुके हो और आपके पास अभी कम दिन बचे हे तो कैसे आप 15 दिनों में किसी भी परीक्षा की तैयारी कैसे करें बताऊंगा। चाहे किसी प्रकार के भी एग्जाम हो नजदीक आगया है और आप चाहते हो How To Prepare Competitive Exam Before 15 days जरूर यह आर्टिकल अंतक देखिए .आपका हर सवाल का जवाब यहापर मिलेगा ।
दोस्तो competetive exam के नाम से ही पता चलता है की यह competetion है । इस competetion में मुकेबाज हासिल करना इतना भी आसान काम नही ही और यह असंभव भी नही हैं क्योंकि दोस्तो बहत सारे विद्यार्थी जो की टॉपर लिस्ट के तालिकाओं में गिने जाते हैं फिर भी वह competetive एग्जाम को क्वालीफाई नही करपाते , क्योंकि उन्होंने सही strategy को नही फॉलो करते । दोस्तो अगर आप सही strategy के साथ लिमिटेड बुक्स पढ़ते हैं तो आपका बहत ज्यादा फायदा हैं ।
और इन 15 दिन के अंदर आपको बुक्स की भंडार नही देखना हे आपको बिलकुल ही लिमिटेड बुक्स का अध्ययन करना है ।
अगर आपके पास खुदका नोट्स हे , तो बहत ही सही होगा , क्योंकि खुदका नोट्स से जितना याद रहता है वह किसी दूसरे बुक्स या पेपर्स सॉल्व करने में नही रहता । आपके पास बहत ही कम वक्त ही इसलिए ज्यादा से ज्यादा आपको नोट्स और हाइलाइट्स पढ़ने में बेनिफिट्स होगा ।
#1.15 दिनों मे एग्जाम की तैयारी !
दोस्तो 15 दिन में या फिर कम टाइम में किसी भी एग्जाम का तैयारी करना कोई बड़ी बात नहीं ही । बास आपको सही पकड़ तथा नालेज के हिसाब से कार्य करना होगा । सबसे पहले तो दोस्तो आपको निर्धारित करलेना है की आपके सभी सिलेबस को सही से पढलेना है फिर आपको सिलेबस के मुताबिक सारे बुक्स को इकट्ठा कारलेना है.
#2. 15दिन के टाइमटेबल बनाए !
जी हां साथियों आपको टाइमटेबल के साथ टाइम को सही रूप से मैनेज करना पड़ेगा । यानिकि आपको एक सठीक टाइम टेबल बनालेना है और पूरे ईमानदारी के साथ उस को फॉलो कारलेना है। ये नाही करना है आपको की आज दो घंटे पढलिए फिर काल बिलकुल ना पड़े , में आपको बता देना चाहूंगा ऐसे बहत सारे लोग हे जो मोज मस्ती के साथ एक बार बुक्स खोल के दो घंटा बसजाते है फिर अगली दिन वहा बुक्स ही नही देखते , यानिकि आपको मोजमस्ती के साथ टाइमपास के पढ़ाई नही करना हे आपको पढ़ाई से ध्यान नहीं हटाना हे , क्यूना आपको दिन मे एक घंटा पढ़ना पड़े , आपको हर दिन एक एक घंटा देना होगा और दोस्तों ऐसे ही आपको स्टडी पर मैंटेनेस बनाए रखना है ।
#3. एग्जाम syllabus को जरुर ध्यानदे !
किसी भी एग्जाम को देने से पहले दोस्तों आपको सबसे पहले उस पार्टिकुलर एग्जाम का सिलेबस को ध्यान से देखलेना हे । बिना सिलेबस को देखें बहत सारे विद्यार्थी पहले बुक्स कलेक्ट करलेते हे ,जो आपको नही करना हे । सबसे पहले आपको सिलेबस देख लेना हे उसके बात आपको सिलेबस के पाठ्य सूची के अनुसार आपको बुक्स खरीद लेना हे।
#4. पिछले साल का प्रश्नपत्र देखें !
ये बिहात मोहत्यपूर्ण सूची हे आपको पिछले साल का प्रश्नपत्र को पढ़ना जरूरी माना जाता है। क्योंकि दोस्तो जब हम प्रश्नपत्र देखते हे तो वहापर हमे किस तरह के प्रश्नपत्र अरहा है और प्रश्नपत्र का पैटर्न कैसा हे आपको सबकुछ अंदाजा होजाएगा । और एक बात है दोस्तो यहा करने पर आपका एक बहत बड़ा फायदा होने वाला हे , जैसे की आप प्रश्नपत्र को पढलेते हे तब आपको मालूम होजता है की कोन कोन सी चैप्टर से कितना मार्क्स आयेगा तथा पिछले साल के प्रश्नपत्र को आप एनालिसिस करके पता करसकते हो की आगे कैसे प्रश्नपत्र अनेका संभावना अधिक है ।
#5. बुक्स का हाइलाइट्स पॉइंट्स पढ़ें !
जेसेकी आपके पास अभी पढ़ने की वक्त कम हे , इसलिए आपको हमेशा लिमिटेड पॉइंट्स को देखना हे जैसे की , मानकर चलिए आपके पास एक बुक्स हे जाहापर तरह तरह के विषय आधारित है उस कंडीशन में आपको क्या करना हे , आपको बास हाइलाइट्स पॉइंट्स को पढ़ना हे , जो आपको लगेगा की हा ये एग्जाम में आसकता है आपको उसी तरह की विषय सूची पर अधिक ध्यान देना होगा और सही से हाइलाइट्स पॉइंट्स को पढ़ना होगा।
#6.नोट्स जरूर बनाए !
एक चीज तो आपको जरूर पता होगा , खुदका नोट्स राजा के समान और बाकी सब नाके बराबर जी साथियों मेने ये बात आपको क्यों बोला , क्योंकि दोस्तो खुदका नोट्स से हमे जितना याद रहता हे और हम जितना उसे क्लेरिफाई करसकते हे वहा किसी बुक्स या गाइड्स में नहीं हो पाता । तो आपको हमेशा याद रखना चाहिए खुदका नोट्स ही सबसे बेहतर माना जाता है ।
#7. रट्टाना छोड़ो याद करना सीखो !
विद्यार्थियों का एक बहत बड़ा बुरा आदत हे किसी चीज को जोर जबरदस्ती रट्टाना , जी बिलकुल ये केबल आपका गलती नही है हम सब ये गलती बार बार करते हे , आपको बतादेना चाहूंगा रट्टा हुआ विद्या अधिक समय नहीं रहती यह बात सो सतक सही हे , अगर आप रट्टा मरोगे तो आज जोभी याद रखे होगे काल वहा याद से बाहर होगा इसलिए पहला काम तो आपको रट्टा मारना छोड़ना होगा ।
आपको दोस्तो रट्टा मारने की वजह आपको हर एक पॉइंट्स को अच्छे से समझना है । आपको वाक्य की हर एक सेंस को समझना है । और आपको समझकर अपने कॉपी में अपने हिसाब से लिखने की प्रैक्टिस करना । अगर आप ऐसे करते हे फिर आपको रट्टा मारने की जरूरात नहीं पड़ेगी ।
#8 . पढ़े हुए बिसय को लिखो !
जब हम पढ़े हुए विषय को लिखते वहा बहत जल्द हमारे माइंड में सेव हो जाता ही , कम समय में ज्यादा याद रखने की वहा बहत सही उपाय हे । इसलिए आपको जो भी आप पढ़ोगे उसको जरूर एक बार अपने खाते में उतार देना हे ।
#9. प्रश्नपत्र सॉल्व करना सीखो !
आप जितनेबार प्रश्नपत्र को सॉल्व करोगे आपको उतने बार नए नए चीजों के जानकारी मिलेगी , दोस्तों किसी भी चीज को एकबार पढ़ने लेनेसे नही होती जब हम उसी चीज को बार बार पढ़ते हे , तो हमे वहा से बहत कुछ जानकारी मिलजाती हे। इसलिए आपको ज्यादा फोकस प्रश्नपत्र पर करना हे ताकि आपको प्रश्न पत्र से जुड़े कोई भी डाउट ना रहे ।
#10. पढ़ने वक्त मोबाईल ना यूज करें !
दोस्तो ये गलती अपको नही करना हे , पढ़ते वक्त आपको मोबाईल फोन से दूर रहना हे । पढ़ने से पहले दोस्तों आपको एक टार्गेट सेट करलेना हे की आपको कोन कोन सी चैप्टर खतम करना हे या रिवाइज करना हे उसी हिसाब से आपको मोबाईल को अलग रखने के बाद बैठ जाना हे । अभी दोस्तों आपको टार्गेट पूरा नही होनेतक उस जगह से हिलना भी नही हे । जब आप आपके टारगेट की हिसाब से चैप्टर खत्म करदेते हो , फिर बादमें अपना फोन यूज करसकते हो ।
#11. सोने से पहले यह जरूर करें !
इस बात को इन 15 दिन नजर अंदाज नही करना , आपको खुदसे खुदका वादा करना पड़ेगा की आप इसे हमेशा एग्जाम खत्म होनेताक फॉलो करोगे । दोस्त दरहसल हम सब दिनभर जो भी बीसय पर पढ़ते हे उसको सोने से पहले ओरएकबार पढ़लेना चाहिए । क्योंकि ऐसे करने से हम जो पढ़ेहोंगे वहा सब हमारे माइंड में सेव हो जायेगा । इसलिए आपको सोने से पहले हर एक चीज को पढ़ना ही ,जो अपने दिनभर पढ़ाई किया था । अगर आप इसे फॉलो नही करोगे तो आप खुदको ही धोका पहचाओगे ।
#12. जादा देर तक ना जागे !
दोस्तों आपको भलेही सुबह से जल्दी उठने पड़े , लेकिन आपको दोस्तों रात में बहत देर तक नहीं जागना हे। आपको पढाई के साथ साथ खुदका मेंटालिटी को भी स्ट्रांग रखना बिहत जरुरी हे।अगर रात में बहत देर तक जागे रहोगे फिर आपका हेल्थ इशू भी होसकता हे।इसलिए भाइयो आपसब से गुजारिस हे उचित टाइम को सजाएं।
#13 . नींद से उठने के बाद यह करें !
नींद से उठने के बाद आपको हर दिन दो या तीन घंटे की पढाई तो करना चाहिए। क्यूंकि पढाई करने का सबसे सांत माहल सुभे का टाइम होता हे। अगर आप हर रोज उठने के बाद पढाई करते हो , तो आपको पढने की क्षमता भी इनक्रीस हो जाएगी ,और पढ़ने केलिए आपका मन हमेसा दौड़ेगा।
#14 . रिविजन जरूर करे !
पढाई का सबसे बड़ा हिस्सा हे रिविजन करना। अगर आप किसी चीज की जानकारी ले लेते हे और उसको फिर से कभी नहीं देखते ,फिर वह आपके दिमाग से बहार होजाता हे। इसलिए आपको हमेसा एक रिविजन की सेडुल बनलेना हे। मेरे हिसाब से आप हर रविबार को रिविजन टाईमटेबल बनाये ,जहाँपर आप पुरे एक हप्ते में कोण कोण बुक्स चैप्टर्स को कवर किए उसी सभी चैप्टर्स को आपको रेविजोन करलेना हे।